महिला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पोर्टल न्यूज चैनल का संपादक गिरफ्तार

Editor of portal news channel arrested for doing obscene act with woman and demanding extortion by threatening
महिला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पोर्टल न्यूज चैनल का संपादक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश महिला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पोर्टल न्यूज चैनल का संपादक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने महिला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देकर रगंदारी मागने वाले (पोर्टल न्यूज चैनल अवेयरनेस न्यूज का सम्पादक) 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने महिला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देकर रगंदारी मांगने वाला (पोर्टल न्यूज चैनल अवेयरनेस न्यूज का सम्पादक) अभियुक्त वसीम अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसको नोएडा के सब मॉल के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के पास पीड़ित महिला ने 14 नवंबर को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें महिला ने अभियुक्त वसीम के खिलाफ शिकायत की है की वसीम महिला के साथ गाली-गलौज कर रहा था और लगातार महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना था और उसको धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Nov 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story