ईडी ने 2 जिला खनिज अधिकारियों को हिरासत में लिया

ED takes 2 District Mineral Officers into custody
ईडी ने 2 जिला खनिज अधिकारियों को हिरासत में लिया
मनी लांड्रिंग ईडी ने 2 जिला खनिज अधिकारियों को हिरासत में लिया

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मनी लांड्रिंग मामलें में जेल में बंद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी तथा निलंबित आईएएस समीर विश्नोई के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशलय) की पड़ताल खनिज विभाग के कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट की खनिज शाखा तक जा पहुंची है। सामवार को धमतरी सहित कई जिलों के खनिज विभाग में पहुंची ईडी की टीम ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद दो खनिज अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खनिज अधिकारी अवधेश बारिक और धमतरी के खनिज निरीक्षक खिलावन भूआर्य को हिरासत में लिया है।

सूर्यकांत तथा आईएएस विश्नोईको नहीं मिली राहत

मनी लांड्रिंग मामलें में जेल में बंद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी तथा सुनील अग्रवाल समेत निलंबित आईएएस समीर विश्नोई  को अदालत ने राहत देने से फिर इन्कार कर दिया है। इन आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को उन्हें अदालत लाया गया था। यहां ईडी ने जांच जारी रहने की जानकारी देकर आग्रह किया कि आरोपियों को अभी न्यायिक हिरासत में ही रखा जाए। अदालत ने इस मांग को स्वीकार करते हुए सभी को छह दिसम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

Created On :   23 Nov 2022 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story