ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक और रेड्डी अन्ना की ईडी ने शुरू की जांच

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छत्तीसगढ़ सरकार ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक और रेड्डी अन्ना की ईडी ने शुरू की जांच

डिजिटल डेस्क, रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  सट्टेबाजी के ऑनलाइन प्लेटफार्म महादेव बुक और रेड्डी अन्ना की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने कुछ बड़े पुलिस अफसरों से दुबई में छिपे महादेव बुक के सरगना सौरभ चंद्राकर और उसके करीबी साथी रवि उत्पल, कपिल चेलानी तथा सतीश कुमार की जानकारी मय फोटो के मांगी है। बताया जाता है कि ईडी को प्रारंभिक जानकारी दे दी गई है। पुलिस के पास सभी आरोपियों की फोटो नहीं है, इसलिए फोटो ईडी को नहीं भेजी गई। सूत्रों के मुताबिक, कुछ माह पहले ही ईडी के अधिकारियों ने मोहननगर, छावनी, सुपेला और रायपुर पुलिस से संपर्क कर महादेव बुक से जुड़े सरगनाओं की जानकारी मांगी थी। रायपुर पुलिस ने भी महादेव बुक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करते हुए 64 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

दुबई से अमेरिका शिफ्ट होने की फिराक में सरगना

पुलिस की पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि रवि का करीबी रिश्तेदार अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने ही महादेव बुक और अन्य प्लेटफार्म को तैयार किया है। इस इंजीनियर ने ऑनलाइन भारत के अलावा कई देशों में इसे फैलाया है। फिलहाल दुबई और अमेरिका से ही उनका ऑनलाइन सिस्टम ऑपरेट हो रहा है। पुलिस को यह जानकारी भी लगी है कि रवि और सौरभ भी दुबई से अपने परिजनों को अमेरिका शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हंै। इधर डीडी नगर इलाके में तीन मकान-फ्लैट पर महादेव बुक का रैकेट चलाने वाले सतीश कुमार को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। पुलिस का दावा है कि वह अभी फरार है। एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि ईडी और आईटी महादेव बुक से संबंधित जो भी जानकारी मांगेंगी उसे उपलब्ध करवा दी जाएगी। पुलिस फरार आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है।

Created On :   8 Nov 2022 1:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story