- Home
- /
- सुपारी व्यापारियों से ईडी ने जब्त...
सुपारी व्यापारियों से ईडी ने जब्त किए दस्तावेज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पिछले दिनों इतवारी में सुपारी व्यापारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तार अब शहर के बाहर भी जुड़ते दिख रहे हैं। ऐसे में कई सुपारी व्यापारी और तस्कर ईडी के निशाने पर बताए जा रहे हैं। गुरुवार को ईडी ने सुपारी व्यापारी प्रकाश गोयल, वसीम बावला, आसिफ कलीवाला, ट्रान्सपोर्ट वाला सहित करीब 8 व्यापारियों के ऑफिस से कागजात जब्त कर उसे अपने कार्यालय में जमा कर लिया है। इस कागजातों के आधार पर इन्होंने कितना माल लाया और कितना बाहर भेजा, किस-किससे व्यवहार किया आदि की जांच की जाएगी। इससे पहले बुधवार को ईडी ने इन व्यापारियों के गोदामों की छानबीन कर अन्य जानकारी जुटाई थी। जिसके बाद एक कदम और आगे बढ़ते हुए व्यापार से संबंधित कागजात जब्त कर लिए हैं।
विदेशों से तार जुड़ते नजर आ रहे हैं : बता दें कि, पिछले सप्ताह ही ईडी ने इतवारी में कई सुपारी व्यापारियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। करीब 12 करोड़ रुपए का माल जब्त करने की जानकारी सामने आयी थी। जिसके बाद इन व्यापारियों के खिलाफ सघन जांच शुरू की गई थी। जांच में एक के बाद एक गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल ईडी जांच विचाराधीन होने का हवाला देकर कुछ भी उजागर करने से बच रही है। बताया गया कि, सुपारी तस्करी के अब नागपुर के बाहर यानी विदेशों से तार जुड़ते नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी कई बार सड़ी सुपारी के मामले में विदेशों से व्यापार होने का खुलासा हुआ है। ऐसे में शहर के कई सुपारी व्यापारी भी ईडी के निशाने पर होने का दावा किया गया है।
Created On :   9 Dec 2022 1:00 PM IST