छग की निलंबित उपसचिव सौम्या, सहित 8 के खिलाफ ईडी ने पेश की चार्जशीट

ED presented charge sheet against Chhattisgarhs suspended Deputy Secretary Soumya, including 8
छग की निलंबित उपसचिव सौम्या, सहित 8 के खिलाफ ईडी ने पेश की चार्जशीट
मनीलॉंड्रिंग छग की निलंबित उपसचिव सौम्या, सहित 8 के खिलाफ ईडी ने पेश की चार्जशीट

डिजिटल डेस्क, रायपुर। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया सहित आठ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र पेश किया है। इसमें कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की मां तथा उसके भाई और सौम्या चौरसिया के भाई का नाम भी शामिल है। करीब साढ़े पांच हजार पेज के चार्जशीट में ईडी ने सभी के खिलाफ आरोपों और लेन-देन के सबूतों का ब्यौरा अदालत के सामने रखा है। चार्जशीट में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किये गये खनिज अधिकारी शिवशंकर नाग, संदीप कुमार नायक, कारोबारी दीपेश टांक और राजेश चौधरी के खिलाफ भी इस आरोपपत्र में ब्यौरा दिया गया है। इन आरोपियों की कस्टोडियल रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद इनको अदालत में पेश किया गया था,  जहां से इन लोगों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इनकी अगली पेशी 14 फरवरी को होनी है। सूर्यकांत तिवारी की मां कैलाश तिवारी, उसके भाई रजनीकांत और सौम्या चौरसिया के भाई अनुराग चौरसिया से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारियों के अनुसार, ईडी ने अस्थायी रूप से 17.48 करोड़ की 51 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है, जो सौम्या चौरसिया और अन्य के स्वामित्व में हैं। अवैध कोयला लेवी उगाही के इस मामले में अब तक कुल मिलाकर 170 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

Created On :   1 Feb 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story