- Home
- /
- महाराष्ट्र में भूंकप के झटके, 2 साल...
महाराष्ट्र में भूंकप के झटके, 2 साल की बच्ची की मौत
डिजिटल डेस्क, पालघर। महाराष्ट्र का पालघर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां तीन बार भूकंप के झटके आए। पहला झटका 4.1 तीव्रता, दूसरा 3.6 तीव्रता और तीसरा 3.5 तीव्रता से महसूस किए गए। तीनों झटके दोपहर 2.06 बजे, 3.53 बजे और 4.57 बजे आए। इस भूंकप से दो वर्ष की बच्ची की मृत्यु हो गई।
पालघर जिला अधिकारी प्रशांत नारनवरे ने कहा, "शुक्रवार को मैंने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। भूकंप की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ रही है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। एनडीआरएफ की एक टीम को भी तैनात किया गया है।" उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ से 100 टेंट मंगाए है। जिसमें दहाणु तहसील के क्षेत्र में 30 टेंट और धुंधल वाडी व आस-पास के क्षेत्रों में 12 टेंट लगाए जा रहे है।
बता दें कि पालघर जिले में तीन महीने में करीब 15 भूकंप के झटके महसूस किए गए। जो रिएक्टर स्केल पर दर्ज किए गए। वहीं निवासियों का कहनाा है कि अभी तक हमनें 50 भूकंप के झटके सहे है, जो रिएक्टर स्केल पर दर्ज नहीं हुआ है। वहीं जानकारों का कहना है, दो रिएक्टर स्केल के कम भूकंप को मामूली झटका माना जाता है।
Created On :   2 Feb 2019 2:59 AM GMT