ई-फसल निरीक्षण योजना बनी किसानों के लिए सिरदर्द

E-crop inspection scheme became a headache for farmers
ई-फसल निरीक्षण योजना बनी किसानों के लिए सिरदर्द
एप नहीं कर रहा काम ई-फसल निरीक्षण योजना बनी किसानों के लिए सिरदर्द

डिजिटल डेस्क, मालेगांव(अकोला)। राज्य सरकार की ओर से फसल निरीक्षण हेतु इस वर्ष ई-फसल निरीक्षण एप शुरु किया गया है, जिसके तहत राज्य के राजस्व और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाSवधान में ई-फसल निरीक्षण योजना चलाई जा रही है । लेकिन राज्य सरकार की यह योजना अधिकांश किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है क्योंकी ग्रामीण परिसर में नेटवर्क का अभाव और अधिकांश किसानों के पास एन्ड्रायड़ मोबाइल न होने से किसान फसल पंजीकरण कर पाने में असमर्थ है । इसी प्रकार राज्य सरकार की ई-फसल निरीक्षण योजना को किसानों का अल्प प्रतिसाद मिल रहा है । इस योजना के कारण इन दिनों किसानों को अपने खेतों में एन्ड्रायड़ मोबाइल लेकर परेशान होते आसानी से देखा जा सकता है ।

मेरी खेती, मेरा सातबारा और मेरी फसल, नारे के साथ शासन की ओर से शुरु की गई फसल निरीक्षण योजना 15 अगस्त 2021 से शुरु है और राज्य के कुछ जिलों में इस योजना को किसानों का अच्छा प्रतिसाद भी मिला । लेकिन कुछ स्थानों पर राजस्व प्रशासन को फसल निरीक्षण एप का उपयोग करने हेतु किसानों में जनजागृति करनी पड़ रही है तो कुछ स्थानों पर कृषि विभाग और राजस्व विभाग से किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन न मिलने से ई-फसल निरीक्षण एप किसानों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

Created On :   5 Oct 2021 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story