ई-फसल निरीक्षण किसानों के लिए बना सिरदर्द

E-crop inspection became a headache for farmers
 ई-फसल निरीक्षण किसानों के लिए बना सिरदर्द
किसानों की बढ़ी परेशानी  ई-फसल निरीक्षण किसानों के लिए बना सिरदर्द

डिजिटल डेस्क, धानोरा(गड़चिरोली)। गड़चिरोली जिला आदिवासी बहुल, नक्सल प्रभावित होकर अनेक इलाकों में अब तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच पायी हैं। ऐसे में सरकार ने ई-फसल निरीक्षण करने का आदेश जारी किए जाने से किसानों का सिरदर्द बढ़ गया है। पहले ही जिले के किसान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार के खेती विषयक परिपत्रक के चलते किसान वर्ग पूरी तरह त्रस्त हो गए हंै। पिछले वर्ष से सरकार ने सीधे मोबाइल एप से फसल का पंजीयन करने के लिए जानकारी दी थी। लेकिन नेटवर्क के अभाव के चलते अनेक किसानों को इस पंजीयन से वंचित रहना पड़ा था। इस वर्ष भी यही स्थिति दिखाई दे रही हंै। ई-फसल निरीक्षण करना किसानों के लिए अब सिरदर्द साबित हो रहा है।

Created On :   17 Oct 2022 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story