- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गुना
- /
- मंडी निरीक्षण के दौरान 28 किलो 500...
मंडी निरीक्षण के दौरान 28 किलो 500 ग्राम पॉलिथिन जब्त बिना मास्क लगाए लोगों पर भी की गयी चालानी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, गुना। नगर के विभिन्न स्थानों पर सब्जी विक्रेताओं से पॉलिथीन जप्त की गई साथ ही बगैर मास्क के शहर में घूमते पाए जाने वालों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई निरीक्षण के दौरान सब्जी विक्रेताओं द्वारा अत्यधिक मात्रा में पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिल रही थी। सफाई निरीक्षण के दौरान निकाय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शास्त्री पार्क सब्जी मंडी तथा गोपालपुरा थोक सब्जी मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान 28 किलो 500 ग्राम पॉलिथीन जप्त की गई साथ ही बिना मास्क के घूमते पाए जाने वाले नागरिकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई एवं उन्हें समझाइश दी गई। उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शहर में नागरिकों को बार-बार समझाइस दी जा रही है कि वह बगैर मास्क के नगर में न घूमें तथा सभी एहतियात बरते। इस संबंध में शहर में मुनादी भी कराई जा रही है। आज गुरूवार को प्रातः 9:00 बजे तक 85 व्यक्तियों पर जुर्माना किया जा चुका है। चालान कार्यवाही के दौरान सहायक यंत्री एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश बाबू शाक्यवार, उपयंत्री श्री सन्नी जैन, श्री सुलभ पाठक, श्री विवेक श्रीवास्तव, शकील खान, बन्टी खरे, अमित आर्य, ए आर आई राकेश भार्गव, दिनेश नामदेव, ज्योति कृष्ण शर्मा आदि साथ रहे।
Created On :   24 July 2020 2:52 PM IST