- Home
- /
- दुर्गाप्रसाद अग्रवाल को छत्तीसगढ़...
दुर्गाप्रसाद अग्रवाल को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का अग्रविभूति पुरस्कार सम्मान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुपरिचित पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गाप्रसाद अग्रवाल को 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अग्र अलंकरण "अग्र विभूति" के रूप में सम्मानित किया जाएगा। समारोह न्यू खुर्सीपार, भिलाई में आयोजित किया गया है। दुर्गाप्रसाद हरिकिसन अग्रवाल द्वारा विगत 24 वर्ष से प्रकाशित पत्रिका अग्रचिंतन को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सामाजिक पत्रिका के रूप में दीर्घकाल तक पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए अग्र विभूति के रूप में चयनित किया गया। पुरस्कार के लिए आवेदन अखिल भारतीय स्तर पर आमंत्रित किए थे। विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों को अग्र अलंकरण पुरस्कार दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथि रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सांसद सुशील कुमार गुप्ता, संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय प्रमुख हैं। संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, चेयरमैन अशोक अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल राजू बिलासपुर व अशोक मोदी कोरबा,एवं प्रांतीय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.।अग्र अलंकरण टीम की संयोजिका डा.अनीता मोहनलाल अग्रवाल, सह संयोजक द्वय पंकज अग्रवाल एवं डॉ निर्मल अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले कई महीनों से चयन करने की प्रक्रिया जारी थी। इनके द्वारा चयनित विजेताओं में प्रत्येक को ₹ 11000 नगद तथा प्रशस्ति पत्र एवं शानदार पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
Created On :   12 Nov 2021 10:57 AM IST