डंपर से टकराई कार, मामा-भांजे सहित तीन की मौत, 5 घायल

Dumper collision with car, three died and five seriously injured
डंपर से टकराई कार, मामा-भांजे सहित तीन की मौत, 5 घायल
डंपर से टकराई कार, मामा-भांजे सहित तीन की मौत, 5 घायल

डिजिटल डेस्क,दमोह। मैहर वाली शारदा माता के दर्शन एवं बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहा यादव परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। सड़क हादसे में जहां मामा-भांजे सहित एक अन्य की मौत हो गई, तो वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा  जिले के कुम्हारी थानांतर्गत ढाबा के समीप बुधवार को हुआ, जहां कार एक डंपर से जाकर टकरा गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पतला भिजवाया है, तो वहीं मृतकों का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

तीन माह के मासूम की मौत

पुलिस ने बताया कि घायल परिवार के मैहर से मुंडन कराकर लौट रहे यादव परिवार की कार डम्फर से टकरा जाने के कारण कार में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ही इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहाँ पर तीन माह के मासूम जिसके मुंडन के लिए मैहर गए थे एवं उसके मामा सहित एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
 

ऐसे हुआ हादसा

कुम्हारी थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर के अनुसार देहात थानांतर्गत ग्राम खेरूआ निवासी पूरन यादव अपने बेटे का मुंडन कराने अपने साले एवं रिश्तेदारों के साथ मैहर गये थे तथा मैहर में मुंडन कराने के उपरांत बुधवार की दोपहर अपनी शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 15 सीव्ही 0462 से शारदा माता के दर्शन के उपरांत लौट रहे थे कि इसी बीच कुम्हारी थानांतर्गत ढाबा के समीप एक तेजगति से सामने से आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 15 एचआर 1585 का अगला टायर बस्ट हो जाने के कारण अनियंत्रित हो गया और सीधे शिफ्ट कार से टकरा जाने के कारण कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार महिला एवं बच्चों सहित अन्य कार से बाहर फिक गए जिसमें मुंडन कराकर लौट रहा मासूम भी शामिल था। घटना की जानकारी लगते ही 100 डायल एवं 108 की मदद से सभी घायलों को तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया लेकिन जिला अस्पताल आते ही तीन माह के मासूम को मृत घोषित कर दिया।

खुशियां मातम में बदल गई

वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल मासूम के मामा राजकुमार पुत्र कल्लू यादव 30 साल निवासी खेरूआ तथा गुड्डू उर्फ धनप्रसाद पुत्र आशाराम यादव 24 साल निवासी खेरूआ की मौत हो गई जबकि इस घटना में  रोशनी पत्नी राजकुमार यादव 25 साल निवासी खेरूआ, गुन्नू पत्नी पूरन यादव निवासी विजय सागर जबेरा, नवीता पत्नी राजकुमार यादव 30 निवासी खेरूआ, निराशा पुत्री बाबूलाल यादव 14 निवासी बंजरयाऊ तेजगढ़, आशा पत्नी धनप्रसाद यादव 25 निवासी खेरूआ गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर हाइवा को जब्त कर मामले की जाँच की जा रही है।

Created On :   11 April 2019 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story