पुलिया टूटने के कारण किसानों का खेतों में जाना हुआ मुश्किल

Due to the breaking of the culvert, it was difficult for the farmers to go to the fields.
 पुलिया टूटने के कारण किसानों का खेतों में जाना हुआ मुश्किल
अमरावती  पुलिया टूटने के कारण किसानों का खेतों में जाना हुआ मुश्किल

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  तलेगांव दशासर. तलेगांव दशासर से यवतमाल जिले की सीमा फालेगांव की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे किसानों को फसलों की ढुलाई व आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस मार्ग की दुर्दशा व टूटी पुलिया किसानों और राहगीरों के लिए धोखादायक साबित हो रही है। आधा अधूरा टूटा यह पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है।  किसी भी समय ढहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी के मुताबिक तलेगांव से यवतमाल जिला को जोड़ने वाला व बाभुलगांव हेतु आने जाने हेतु कम अंतर वाला यह मार्ग है। इस मार्ग से सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। फालेगांव खेत शिवार में तलेगांव वासियों की बड़ी मात्रा में खेती है।  वर्तमान में सोयाबीन की फसल निकालने व उसकी वाहनों से ढुलाई कर  खेती माल अपने घरों तक लाने का दौर शुरू है। लेकिन इस मार्ग की दुरावस्था के कारण तथा टूटी पुलिया से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  जिससे किसानों में रोष देखा जा रहा है। संबंधित विभाग से इसकी दखल लेकर तुरंत पुलिया दुरुस्ती व रास्ते का निर्माणकार्य करने की मांग संतप्त किसानों ने की है। यदि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन की चेतावनी किसानों ने दी है।
 

Created On :   20 Oct 2022 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story