बारिश के चलते निर्माणाधीन पहाडीखेरा मार्ग की हालत हुई खराब 

Due to rain, the condition of Pahdikhera road under construction deteriorated
बारिश के चलते निर्माणाधीन पहाडीखेरा मार्ग की हालत हुई खराब 
पन्ना बारिश के चलते निर्माणाधीन पहाडीखेरा मार्ग की हालत हुई खराब 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। केन्द्रीय सडक़ निधी से लोक निर्माण विभाग द्वारा पन्ना पहाडीखेरा मार्ग के सडक़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है सडक निर्माण के साथ ही मार्ग में पुलियो का भी निर्माण किया जा रहा है। मार्ग बनाने के लिए पुरानी डामरीकृत सडक़ खोदी जा चुकी है और सडक़ का निर्माण कार्य जारी है। इसी बीच बारिश होने के चलते निर्माणाधीन सडक़ मार्ग की स्थिति बद से बत्तर हो गई है वाहन जगह-जगह फंस रहे है। निर्माण एजेन्सी ठेकेदार द्वारा कई तरीके वैकल्पिक रास्ते निकलने के लिए नही बनाए गए है जिससे वाहनो का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्राम इटवांखास के समीप आदिवासी बस्ती मडैयन गेहूॅ से भरा हुआ ट्रक निर्माणाधीन पुलिया के बगल से पन्ना जाने के दौरान धंस गया जिससे करीब चार घंटे तक रास्ता बंद रहा और जमा लगा गया जेबीसी वाहन से रास्ता बनाया गया जिससे छोटे वाहन का आवगमन शुरू हुआ। ट्रक अभी धंसा हुआ है और गेहॅू की भरी बोरियो को ट्रक से उतारकर पल्लेदारो के माध्यम से दूसरे ट्रक में रखवाया जा रहा है जिससे अनलोड ट्रक को वहां से निकाली जा सके। बताया जा रहा है कि यहीं पर बरसात होनी की वजह से पानी भर गया जो कि कुछ लोगो के घरो तक पहुंचा गया तथा लोागो की गृहस्थी का समान भीग गया सडक़ की हालत खरबा हो जाने से मार्ग में जगह-जगह इसी तरह की स्थितियां बनी हुई है वाहन चालक के साथ आमजन भारी परेशानी का सामना कर रहे है।ं

Created On :   4 May 2023 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story