वरोरा तहसील में 2485 किसानों के दस्तावेज न मिलने से निधि वापसी की कगार पर

Due to non-receipt of documents of 2485 farmers in Warora tehsil, funds are on the verge of withdrawal.
वरोरा तहसील में 2485 किसानों के दस्तावेज न मिलने से निधि वापसी की कगार पर
चंद्रपुर वरोरा तहसील में 2485 किसानों के दस्तावेज न मिलने से निधि वापसी की कगार पर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वरोरा तहसील में बार-बार निर्देश देने के बावजूद अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों ने पटवारी कार्यालय में बैंक डिटेल, आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। इसलिए तहसीलदार रोशन मकवाने ने अपील की है कि, वरोरा तहसील के ऐसे 2485 किसान सात दिन के भीतर अपने दस्तावेज जमा करा दें। निर्धारित अवधि में दस्तावेज जमा नहीं किए गए तो शेष राशि शासन को वापस भेज दी जाएगी।
 जुलाई, अगस्त महीने में हुई अतिवृष्टि की वजह से वरोरा तहसील के 37,307 किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। प्रशासन की ओर से नुकसान ग्रस्त किसान का सर्वे कर आर्थिक सहायता के लिए सूची भेजी गई। सूची के आधार पर वरोरा तहसील के पीड़ित किसानों के लिए 79.23 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर कर जिलाधीश के माध्यम से तहसील प्रशासन को भेजी गई। यह राशि तहसीलदार ने पटवारी, मंडल अधिकारी, नायब तहसीलदार, ग्रामसेवक, सरपंच, पुलिस पाटील के सहयोग से लगभग 90 प्रतिशत मुआवजा अतिवृष्टि से बाधित किसानों को दिया, लेकिन आज भी अनेक किसानों के आवश्यक दस्तावेज प्रशासन को नहीं मिले हैं। इसलिए किसानों को जल्द से जल्द बैंक डिटेल देने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से गांव-गांव में मुनादी कराई जा रही है। तहसीलदार रोशन मकवाने का प्रयास है कि, जल्द से जल्द किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके, लेकिन तहसील के कुछ किसानों ने आज तक दस्तावेज नहीं दिए हैं। इसलिए प्रशासन की ओर से अंतिम अवसर के रूप में सात दिनों के भीतर पीड़ित किसान बैंक खाता, आधार कार्ड, सहमति पत्र जैसे दस्तावेज देने की विनती मुनादी के माध्यम से की है। इसके बाद भी जानकारी न दिए जाने पर अनुदान की राशि सरकार को लौटा दी जाएगी। इसलिए किसानों से जल्द से जल्द जानकारी देने की अपील तहसीलदार रोशन मकवाने ने की है।
 

Created On :   19 Nov 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story