- Home
- /
- नकल न मिलने पर आवेदक परेशान होकर...
नकल न मिलने पर आवेदक परेशान होकर पहुंचा जनसुनवाई में
डिजिटल डेस्क गुनौर नि.प्र.। तहसील गुन्नौर में चल रही मनमानी के चलते एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचा। आवेदक कृपाल पिता विसलिया बसोंर निवासी ग्राम झुमटा तहसील गुनौर के द्वारा जनसुनवाई में गुनौर तहसीलदार के खिलाफ शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें लेख है कि तहसीलदार गुनौर द्वारा दिनांक २७ मई २०२२ को स्थगन आदेश जारी किया गया है। जिसमें आदेश किया गया है कि इस न्यायालय के राजस्व प्रकरण क्रमांक 100/2/अ-70/2018-१9 आदेश दिनांक ०९ मार्च २०२० लेख है कि आवेदक ने नकल आवेदन तहसील कार्यालय में लगाया तो बताया गया कि यह प्रकरण दर्ज नहीं है जिससे नकल नहीं दी जा सकती है। वहीं आवेदक के परिवार को सूचना पत्र दिनांक ०५ दिसम्बर २०२२ को प्राप्त हुआ तो उसके प्रकरण क्रमांक 684/प्रवाचक/2022 दिनांक ०१ दिसम्बर २०२२ लेख है किंतु उक्त आवेदक प्रकरण की नकल लेने तहसील कार्यालय पहुंचा तो नकल नहीं मिली रसीद नहीं काटी गई। चोरी-छिपे आदेश जारी किए जा रहे हैं जिसमें नकल सेक्शन प्रभारी ने बताया की प्रकरण पंजीबद्ध नहीं है जिसे नकल नहीं दी जा सकती है। आवेदक द्वारा उक्त आदेश में स्थगन जारी कर तहसीलदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। यदि भविष्य में आवेदक का मकान गिराया जाता है तो आवेदक परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा जिसमें समस्त जिम्मेदारी तहसीलदार गुनौर की होगी।
Created On :   15 Dec 2022 6:03 PM IST