अनैतिक संबंधों के चलते महिला की हत्या कर खाई में फेंकी लाश
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अप्रैल माह में चिखलदरा के खटकाली जंगल में अज्ञात महिला के अवशेष व कपड़े बरामद हुए थे। जहां पुलिस ने उस महिला का पता तो लगा लिया। लेकिन अनैतिक संबंधों के चलते उस महिला की हत्या कर लाश जंगल में फेंकने का मामला सामने आते ही पुलिस ने 9 महीने बाद आरोपी अमोल धर्मे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के खटकाली स्थित जंगल में 9 अप्रैल को एक व्यक्ति के अवशेष दिखाई दिए थे। जहां थोड़ी दूरी पर महिला के कपड़े भी दिखाई देने से इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। तुरंत मौके पर पहंुची पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर अवशेष जब्त करते हुए जांच शुरू की थी।
अमरावती जिले समेत संभाग के पांचों जिले में चिखलदरा पुलिस की जांच शुरू थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अकोला जिले के अकोट निवासी भारती विष्णु नागोर नामक महिला 17 फरवरी से घर से लापता थी। तब पुलिस ने उसके बेटे शिवराज नागोरे के डीएनए सैंंपल लेकर जांच किए थे। तब उस कंकाल और शिवराज के सैम्पल मैच हुए थे। जिससे वह शिवराज की मां का ही कंकाल होने का पता चला। पुलिस ने तब आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था। लेकिन शिवराज नागोरे (21) से पूछताछ करने पर पता चला कि आकोट जहागीर निवासी अमोल धर्मे नामक व्यक्ति के भारती नागोर के साथ फोन पर बातचीत किया करता था।
दोनों के बीच संबंध थे। लेकिन भारती लापता होने के कुछ दिनों पहले ही दाेनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शिवराज का बयान दर्ज कर आरोपी अमोल धर्मे को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की तो वह सवालों के जवाब देने में आनाकानी कर रहा था। पुलिस ने भारती के बेटे शिवराम नागोरे की शिकायत पर अमोल धर्मे के खिलाफ 9 माह पश्चात सोमवार को धारा 302, 201, के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
Created On :   4 Jan 2023 4:04 PM IST