भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर, शेवगांव पाथर्डी में स्थिति बिगड़ी

अहमदनगर भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर, शेवगांव पाथर्डी में स्थिति बिगड़ी

डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। शेवगांव पाथर्डी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते शेवगांव तालुका के पूर्वी हिस्से की सभी नदियां जलमग्न हो गई हैं। जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय वरूर का मंदिर पानी में डूब गया है। नदी किनारे के सभी परिवार पानी का सैलाब देख डरे हुए हैं ।प्रशासन द्वारा उन्हें बचाने की हर  संभव कोशिश जारी है। लोगों को नाव के सहारे सुरक्षित स्थल पर पहुंचाने के लिए नाव पैठण से लाने के लिए तहसीलदार अर्चना भाकड़ पगीरे ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।  ठाकुर पिंपलगांव में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।  शेवगांव गेवराई राजमार्ग पर पानी भरने के कारण एक ट्रक पानी में फंस गया  । ट्रक में कुछ लोग भी थे जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।  

रात भर हुई भारी बारिश के कारण शेवगांव तथा पाथर्डी तहसील की तुअर,कपास,बाजरा,तिल्ली की फसल नष्ट हो गई है। सभी फसलें जलमग्न हो गई हैं और घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है ।  नदी के किनारे रहने वालों को एहतियात बरतते हुए सुरक्षित स्थल पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।  शेवगांव के पुलिस उप अधीक्षक सुदर्शन मुंडे ने सुबह 5:00 बजे से ही परिस्थिति का जायजा लेना शुरू किया । आपतकालीन व्यवस्था पूरी तरह से सजग नजर नहीं आई विभाग को स्थिति इतनी भयावह होने का अनुमान नहीं था। मौसम विभाग के अनुसार यदि बारिश जारी रही तो स्थिति बिगड़ सकती है इसलिए प्रशासन ने  आपातकालीन व्यवस्था को हाईअलर्ट के आदेश दिए हैं।  

Created On :   31 Aug 2021 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story