अच्छी बारिश होने से रोपाई कार्य में आई तेजी

Due to good rain, the planting work accelerated
अच्छी बारिश होने से रोपाई कार्य में आई तेजी
गड़चिरोली अच्छी बारिश होने से रोपाई कार्य में आई तेजी

डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)।गड़चिरोली जिले की सबसे बड़ी तहसील के रूप में चामोर्शी तहसील को पहचाना जाता है। तहसील में धान का उत्पादन सबसे अधिक लिया जाता है। वर्तमान में खरीफ सीजन शुरू होकर अनेक किसान धान समेत सोयबीन फसलों का उत्पादन ले रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से जिले की सभी तहसीलों में जोरदार बारशि शुरू है। बारिश के कारण सभी तहसीलें जलमग्न हो गई हैं। चामोर्शी तहसील में समाधान कारक बारिश होने से तहसील के अनेक गांवों के किसान धान रोपाई का कार्य शुरू किए हैं। किसानों को रोपाई कार्य के लिए प्रति महिला मजूदर के पीछे 350 रुपए तथा पुरुष मजदूर के पीछे 400 रुपए मजदूरी गिनना पड़ रहा है। तहसील के घोट परिसर समेत बंगाली भाषिक गांव आनंदग्राम, गुन्डापल्ली, नरेंद्रपुर, ठाकुरनगर, राममोहनपुर, कालिनगर, गांधीनगर, लक्ष्मीपुर, वसंतपुर आदि गांवों में धान रोपाई का कार्य जोरों से शुरू है। किसानों ने अपने खेत में पहले ही कृषिपंप के सहयोग से धान का पारा डाला था। जो वर्तमान रोपाई योग्य हो गए। 

Created On :   11 July 2022 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story