नशे में छोटे भाई के चेहरे पर मारा चाकू 

Drunk stabbed younger brothers face
नशे में छोटे भाई के चेहरे पर मारा चाकू 
मामला दर्ज नशे में छोटे भाई के चेहरे पर मारा चाकू 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिले के तिवसा थाना क्षेत्र के तहत ग्राम तारखेड में शराब के नशे में बडे भाई ने छोटे भाई के चेहरे पर सब्जी काटने के चाकू से प्रहार कर उसे जख्मी किया। इस मामले में घायल हुए सागर गजानन मेश्राम (26) ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि वह और उसका भाई एक ही घर में अलग-अलग रहते है। बडे भाई अमोल को शराब की लत लगी है। 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे अमाेल शराब पीकर घर आया और गालीगलौज करने लगा। 
उसे इस बारे में पूछने पर उसने घर में रखा सब्जी काटने का चाकू निकालकर सागर के चेहरे पर मारा। जिसमे वह जख्मी होगया। शिकायत पर तिवसा पुलिस ने यह मामला धारा 324, 504, 506 के तहत दर्ज किया है।
 

Created On :   24 Dec 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story