नशे में धुत हेडमास्टर ने शाला में मचाया हुड़दंग

Drunk headmaster creates ruckus in school
नशे में धुत हेडमास्टर ने शाला में मचाया हुड़दंग
मेलघाट के काटकुंभ की घटना नशे में धुत हेडमास्टर ने शाला में मचाया हुड़दंग

डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा(अमरावती)।  मां-बाप के बाद पूजनीय स्थान अगर किसी को दिया जाता है तो वो शिक्षक को दिया जाता है। लेकिन अमरावती जिले के अतिदुर्गम मेलघाट के एक मुख्यध्यापक ने ऐसा कारनामा कर मुख्यध्यापक के आदर्श पद कि गरिमा को ही कालिख लगा दी है। 
जानकारी के अनुसार मेलघाट के काटकुंभ की जिला परिषद शाला में कार्यरत मुख्याध्यापक अविनाश रजंनकर व्दारा शराब के नशे में शाला में ही खुब हुड़दंग मचाया गया। जिसके  बाद नशे की हालत में शाला का यह मुख्याध्यापक वहीं सो गया। यही नहीं तो मुख्याध्यापक महाशय को नशे में यह भी ध्यान नहीं रहा कि उन्होंने शाला में ही लघुशंका की है। मुख्याध्यापक की इस हरकत से जिले भर में रोष दिखायी दे रहा है। वही शाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पालकवर्ग में भी प्रश्न उठ रहा है कि इस शराबी मुख्याध्यापक पर जिप प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। 
 

Created On :   24 Nov 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story