नशे में धुत होकर मचाया उत्पात, शोभायात्रा में युवक पर लाठी से हमला

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मामला दर्ज नशे में धुत होकर मचाया उत्पात, शोभायात्रा में युवक पर लाठी से हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दिवाली के दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्र में गोवर्धन की पूजा की जाती है। इस दौरान विविध जगह पर शोभायात्रा भी निकाली जाती है। इसी बीच तीन आरोपी ने पुराने विवाद के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला येरला परिसर में सामने आया है।  जानकारी के मुताबिक मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र के येरला परिसर में शाम गोवर्धन की पूजा कर शोभायात्रा निकाली गई। इस समय घनश्याम केशवराव अरमल यात्रा देखने के लिए गया हुआं था। तभी उस शोभायात्रा में शामिल आरोपी प्रशांत गणेश भुतकर, शरद भुतकर व संदीप भोमल यह तीनों शराब के नशे में चूर होकर हंगामा मचा रहे थे।  जैसे ही आरोपियों की नजर वहां पर खड़े घनश्याम पर पड़ी तो आरोपियों ने घनश्याम पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। घनश्याम जख्मी होने के बाद अपनी जान बचा कर जैसे-तैसे घर पहुंचा, लेकिन तीनों आरोपी घनश्याम के घर तक पहुचें और दरवाजा तोड़ फिर उस पर हमला किया। जिसमे घनश्याम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पश्चात यह मामला मोर्शी पुलिस थाने में पहुंचा। जख्मी घनश्यात द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने तीनो आरोपी के खिलाफ विवीध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   27 Oct 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story