कटनी और शहडोल से बिलासपुर सप्लाई हो रहे नशे के इंजेक्शन
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश के कटनी और शहडोल जिले से बिलासपुर में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन सप्लाई किये जाने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। यह खुलासा छग पुलिस द्वारा बिलासपुर के जरहाभाठा में नशीला इंजेक्शन बेच रहे एक युवक की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी बंटी उर्फ प्रकाश गहरवार (25) ने पुलिस को बताया कि प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनोंं व दवाओं की सप्लाई मध्यप्रदेश के कटनी और शहडोल से की जा रही है।
पार्सल के जरिये ट्रेन से पहुंचे रहे
हासिल जानकारी के मुताबिक सूचना पर बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने मिनी बस्ती निवासी प्रकाश गहरवार को नशला इंजेक्शन लेते 24 जनवरी को जब गिरफ्तार किया था तो प्लास्टिक के थैले में उसके पास 400 प्रतिबंधित इंजेक्शन का एंपुल मिला। पूछताछ में उसने पुलिस कों पता चला है कि तस्कर कटनी और शहडोल से नशीली दवाओं की तस्करी करते हैं। सप्लायर ट्रेन से दवाइयां पार्सल करते हैं, जिसे तस्कर यहां बिना किसी हिचक के उतार लेते हैं और शहर की निचली बस्तियों में खपाते हैं।
Created On :   30 Jan 2023 9:49 AM IST