सुकली कंपोस्ट डिपो की होगी ड्रोन शूटिंग
डिजिटल डेस्क, अमरावती। सुकली कंपोस्ट डिपो से होनेवाले प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और पुणे स्थित हरित लवाद में चलनेवाली सुनवाई के दौरान अपना पक्ष मजबूती से रखने के उद्देश्य से इस मामले की याचिकाकर्ता ने मनपा को पत्र लिखकर सुकली स्थित कंपोस्ट डिपो की ड्रोन शूटिंग अथवा लैंड स्कैप फोटोग्राफी निकालने की अनुमति मांगी है। जिस पर सोमवार 2 जनवरी को मनपा के शहर अभियंता फैसला सुनाएंगे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 11 जनवरी और पुणे स्थित हरित लवाद में 6 फरवरी को सुनवाई होनेवाली है। जिसमें यह फोटोग्राफ रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सुकली रोड पर स्थित मनपा के कंपोस्ट डिपो से होनेवाले प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और पुणे स्थित हरित लवाद में सुनवाई चल रही है। प्रदूषण के मुद्दे को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज्य सरकार पर 12 हजार करोड़ का जुर्माना लगा चुका है। वहीं पुणे स्थित हरित लवाद ने मनपा पर 2 करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। मनपा का कहना है कि जब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य सरकार पर 12 हजार करोड़ का जुर्माना लगाया है तो फिर मनपा 2 करोड़ 80 लाख का जुर्माना क्यों भरेगी।
इस मामले पर 11 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनेवाली है। इस कारण सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखने के उद्देश्य से याचिकाकर्ता गणेश अनासाने ने 28 दिसंबर को मनपा आयुक्त से अर्जी कर सुकली कंपोस्ट डिपो की ड्रोन शूटिंग अथवा लैंड स्कैप फोटोग्राफ निकालने की अनुमति मांगी थी। जिस पर सोमवार 2 जनवरी को मनपा के शहर अभियंता इकबाल खान अपना फैसला सुनाएंगे।
Created On :   2 Jan 2023 3:48 PM IST