- Home
- /
- वैद्यकीय महाविद्यालय का सपना जल्द...
वैद्यकीय महाविद्यालय का सपना जल्द होगा पूरा
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय को तत्कालीन पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रयासों से मान्यता मिली है। अब यह सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय का स्वप्न जल्द ही पूर्ण होने वाला है। ऐसी जानकारी किरण पांडव ने दी है। राज्य के मुख्यमंत्री पद पर एकनाथ शिंदे विराजमान हुए हैं। किरण पांडव ने हाल ही में उनसे मुलाकात की। इस समय जिले के विभिन्न समस्याओं के साथ सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय के संदर्भ में भी चर्चा की गई।
सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय के लिए आवश्यक सुविधा व बेड संख्या पूर्ण करने के लिए एकनाथ शिंदे जिले के पालकमंत्री रहते समय सरकारी महिला व बाल अस्पताल को 100 बेड वृध्दि के कार्य को मंजूरी दी है। इस कार्य को शुरुआत हुई है। जिससे आगामी समय में आवश्यक बेड की संख्या पूर्ण हो रही है। जिससे राज्य सरकार की ओर तैयार होनेवाला प्रस्ताव आगामी मान्यता के लिए भेजा जानेवाला है। उक्त सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय को एकनाथ शिंदे के प्रयास से वैद्यकीय शिक्षा मंत्री डा. अमित देशमुख ने तत्काल मान्यता दी है।
आगामी समय में उक्त प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से मंजूर कर स्वास्थ्य विश्वविद्यालय नाशिक के अनुमति के बाद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर अनुमति के लिए भेजा जाता है। इस प्रस्ताव को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली की भी अनुमति आवश्यक होती है। इस संपूर्ण प्रक्रिया को समय लगनेवाला है। गड़चिरोली में एकनाथ शिंदे द्वारा आश्वासन दिए गए सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद राज्य सरकार की ओर से निश्चित ही घोषित किया जानेवाला है। पालकमंत्री पद के कार्यकाल में शिंदे का गड़चिरोली में सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय शुरू करने का प्रयास था।
Created On :   4 July 2022 2:20 PM IST