3 नवंबर को जिले की 14 पंचायत समिति के सभापति पद का ड्रॉ 

Draw of the post of chairman of 14 panchayat samiti of the district on 3rd November
3 नवंबर को जिले की 14 पंचायत समिति के सभापति पद का ड्रॉ 
मेलघाट की दोनों पंचायत समिति एसटी के लिए आरक्षित 3 नवंबर को जिले की 14 पंचायत समिति के सभापति पद का ड्रॉ 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  ग्राम पंचायतों के चुनाव के बाद अब चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पंचापयत समिति के चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी है। आगामी 3 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिले की 14 पंचायत समिति का ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें से मेलघाट की दाेनों पंचायत समिति चिखलदरा व धारणी अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित की गई है। यह आरक्षण आगामी ढाई वर्ष के लिए रहेगा।  मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले जिले के मेलघाट के धारणी पंचायत समिति का सभापति पद यह अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित था। जिससे इस बार वह अनुसूचित जनजाति खुले के लिए छोड़ा जा सकेगा। वहीं चिखलदरा पंचायत समिति का सभापति पद अनुसूूचित जनजाति खुले के लिए होने के कारण इस बार वह अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित रखा जाएगा। शेष 12 पंचायत समिति में अनुसूचित जाति के लिए 3 पंचायत समिति छोड़ी जाएगी। जिसमें एक सीट महिला के लिए आरक्षित होगी। इसी तरह पिछड़े वर्ग के लिए 2 पंचायत समिति छोड़ी जाएगी। 
जिसमें एक महिला आरक्षित होगी और सर्वसाधारण के लिए छोड़ी जाने वाली 6 पंचायत समितियों में 3 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी। इस तरह 12 पंचायत समितियों में पांच पंचायत समिति का आरक्षण महिला के लिए रहेगा और मेलघाट क्षेत्र की पंचायत समिति की एक सीट अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए छोड़ी जाएगी। 3 नवंबर को निकाले जाने वाले पंचायत समिति सभापति पद के ड्रॉ के समय मुख्य चुनाव निर्णय अधिकारी जिलाधीश पवनीत कौर और उपजिला चुनाव अधिकारी नरेंद्र फुलझेले प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। 
 

Created On :   19 Oct 2022 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story