डॉ. रुइकर ने सात साल की बालिका का आपरेशन कर बचाई जान

डॉ. रुइकर ने सात साल की बालिका का आपरेशन कर बचाई जान
सीने में फंसी कील डॉ. रुइकर ने सात साल की बालिका का आपरेशन कर बचाई जान

डिजिटल डेस्क, बीड । बच्चों का चुलबुलापन कई बार जान पर बन आता है ऐसा ही एक वाक्या यहां सामने आया।  एक सात साल की बच्ची ने खेलते-खेलते लोहे की -कील निगल ली । कुछ दिनों बाद उसे श्वास लेने में परेशानी होने लगी और उसके माता-पिता उसे डॉ. रुइकर के पास ले गए । लड़की की मेडिकल जांच की गई और उसके शरीर के बाईं ओर एक कील फंसी होने का पता चला उसके बाद डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर शरीर में फंसे कील को निकालकर बच्ची की जान बचाई।

बीड निवासी पवार की सात साल की बेटी एक पखवाड़े पहले लोहे की कील निगल ली थी कील बच्ची के सीने में फंस गई और बाएं फेफड़े में संक्रमन होने लगा।  बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।बच्ची को डॉ रुइकर के अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने कहा पंद्रह दिनों तक रहने के कारण छाती में मवाद आ गया और बाईं ओर ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो गई । डॉ. ज्ञानेश्वर रूईकर ने दूरबीन से कील को सफलतापूर्वक हटाया और बच्ची की जान बचाई ।

Created On :   11 Aug 2021 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story