यह जीत सत्य की है,संकल्प की है, संवेदनशीलता की है,शिवराज की है : डॉ दुर्गेश केसवानी

यह जीत सत्य की है,संकल्प की है, संवेदनशीलता की है,शिवराज की है : डॉ दुर्गेश केसवानी
मध्य प्रदेश यह जीत सत्य की है,संकल्प की है, संवेदनशीलता की है,शिवराज की है : डॉ दुर्गेश केसवानी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुना कर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के ओबीसी वर्ग को खुशियों से भर दिया है वही पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण देने के साथ चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार को सात दिन में अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर यह जीत सत्य की है,संकल्प की है, संवेदनशीलता की है,शिवराज की है मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह ने विधानसभा के पटल पर पूर्व में ही स्पष्ठ कर दिया था कि हम चुनाव में जाएंगे तो ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ ही जाएंगे आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और उन लोगो के मुह पर यह फैसला करारा तमाचा है जिन्होंने चुनाव रोकने के अटूट प्रयास किए ओर ओबीसी वर्ग की पीठ में छुरा भोका प्रदेश की जनता उनको माफ करने वाली नही है कमलनाथ जी अपने ओर कांग्रेस पार्टी जो ओबीसी वर्ग को नुकसान पहुचाने का काम किया वो आपको कभी माफ नही करेंगे।

ज्ञात हो कि कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि प्रदेश में कुल आरक्षण 50% से अधिक नहीं होना चाहिए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को ट्रिपल टेस्ट की आधी-अधूरी रिपोर्ट के आधार पर बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संशोधन याचिका दाखिल की थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट को आधार बनाकर आरक्षण करने का आदेश दिया गया है।  

दरअसल, 10 मई के आदेश के बाद मुख्यमंत्री ने विदेश यात्रा रद्द करते हुए संशोधन याचिका दाखिल करने के लिए प्रयास तेज कर दिए थे। इस संबंध में उन्होंने खुद दिल्ली जाकर वरिष्ठ वकीलों से विचार-विमर्श किया था। इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से संशोधन याचिका पर कुछ जानकारी मांगी थी, जिसके आधार पर सरकार ने मध्य प्रदेश में ओबीसी की आबादी की निकायवार जानकारी कोर्ट के सामने रखी थी।

Created On :   18 May 2022 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story