जिला अम्बेडकर समिति के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की १३२वीं जयंती 

जिला अम्बेडकर समिति के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की १३२वीं जयंती 
पन्ना जिला अम्बेडकर समिति के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की १३२वीं जयंती 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की १३२वीं जयंती जिला अम्बेडकर समिति के तत्वाधान में हर्षाेल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई। जयंंती के उपलक्ष्य में पन्ना शहर के रानीबाग से छत्रसाल उद्यान पन्ना तक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी के साथ गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि, अजाक्स कर्मचारी संगठन युवा सगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। आयोजित रैली में संविधान निर्माता बाबा साहब के जयघोषो के साथ ही उनके संविधान और राष्ट्र तथा समाज के निर्माण में किये गये योगदान को याद किया गया। शाम ०६ बजे छत्रसाल पार्क में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजित मंचीय कार्यक्रम में जहां छात्र-छात्राओं और युवतियों द्वारा बाबा साहब के विचारों और समाज में उनके योगदान को याद करते हुए शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वही बाबा साहब के अनुयायी द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर उन्हें याद करते हुए नमन किया गया। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  समाजसेवी एवं व्यवसायी श्रीकान्त दीक्षित सहित अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि पन्ना विष्णु पाण्डेय, कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, मनीष मिश्रा, शिवजीत सिंह, दीपक तिवारी, विमला अहिरवार, डॉ. अरविन्द मंडेलिया, रामप्रताप प्रजापति, डॉ. डी.पी. कुशवाहा, सी.एल. प्रजापति, पार्षद रेहान मोहम्मद, वैभव थापक, देवी आदिवासी, त्रिलोक यादव, रवि पाण्डेय मौजूद रहे। मंचीय कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतलाल बाल्मीक द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा डॉ.साहब भीमराव अम्बेडकर के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया तथा पुष्पहार चढाते हुए बाबा साहब को नमन किया गया।

तत्पश्चात बाबा साहब के अनुयायी गणमान्य नागरिको द्वारा बाबा साहब के चित्र पर बारी-बारी से पुष्पहार चढाते हुए अपनी ओर से नमन किया गया। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित मनीष मिश्रा द्वारा कहा गया कि बाबा साहब का जीवन दर्शन सूर्य की तरह है जिसके प्रकाश पर सभी का अधिकार है विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय द्वारा कहा गया कि विधायक मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गत वर्ष जयंती के आयोजित जयंती कार्यक्रम में किए गए वायदे को पूरा करते हुए इन्द्रपुरी कालोनी में डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास आज किया जा चुका है उन्होंने कहा कि अम्बेडकर समिति द्वारा कोतवाली चोैराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को बडा करने और चोैराहा का सौदर्यीकरण करने की जो बात रखी गई है वह कार्य भी आगामी अम्बेडकर जयंती के पूर्व करा लिया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में जिला अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र जाटव ने कहा कि बाबा साहब समाज के बीच समानता लाना चाहते थे उन्होने जो कार्य किया उसका परिणाम यह है कि समाज में अब धर्मजाति ऊंच-नीच को लेकर जो भेदभाव पहले था अब वह धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है। आज आयोजित मंचीय कार्यक्रम में सभी जाति के प्रतिष्ठित महानुभाव एक साथ बैठे है वह सामाजिक सामनता का प्रतीक है। बाबा साहब के जीवन संघर्ष में मंचीय कार्यक्रम में प्रदीप बाल्मीक, विमला अहिरवार सहित साथियों द्वारा गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। जयंती के समारोह के कार्यक्रम में नारायण वर्मा, सुनील वर्मा का रहा। कार्यक्रम में आयोजन समिति में मुख्य रूप से अजाक्स कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह श्रीराम अहिरवार, विनोद मौर्य, सुनील प्रजापति, अनिल वर्मा, शिवकुमार, कबीरपंथी, पुष्पेंद्र अहिरवार, भोला कुशवाहा गोलू बक्शी, राहुल जाटव, बाबूलाल रैकवार का योगदान रहा। मंच का संचालन पटवारी उमेश अहिरवार द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन शिक्षक श्रीराम अहिरवार द्वारा किया गया। 

 

Created On :   16 April 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story