पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती
डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एम पी नगर स्थित विकास भवन के सिटी कैम्पस में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस पुष्पांजलि एवं आदरांजली कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) श्रीकांत सिंह ने बाबा साहब के बचपन से लेकर कोलंबिया विश्वविद्यालय में उनकी शिक्षा दीक्षा एवं संविधान सभा से लेकर भारत रत्न मिलने तक के सफर पर अपने व्याख्यान में प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने कहा कि बाबा साहब के पास सबसे ज्यादा डिग्रियां थीं, लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात का घमंड नहीं किया। डॉ वाजपेयी ने कहा कि उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक की चिंता की। अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप डहेरिया, सह संयोजक एवं अजाक्स के विभागीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ढोके ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनीष महेश्वरी, विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव, प्रोडक्शन एवं कम्युनिटी रेडियो के निदेशक प्रो. (डॉ.) आशीष जोशी, निदेशक सम्बद्ध अध्ययन संस्था डॉ. बबीता अग्रवाल ने भी बाबा साहब पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सहायक कुलसचिव विवेक शाक्य सहित सेल के पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन सहा प्राध्यापक एवं विशेष अधिकारी डॉ अरुण कुमार खोबरे ने किया। पुष्पांजलि एवं आदरांजली कार्यक्रम के पश्चात सभी रैली के रूप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौराहा (बोर्ड ऑफिस चौराहा) के लिए रवाना हुए, और वहां पहुंचकर संविधान निर्माता बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
Created On :   15 April 2023 6:45 PM IST