खुली बिजली की डीपी ने ली बालिका की जान

DP of open electricity took the life of the girl
खुली बिजली की डीपी ने ली बालिका की जान
हादसा खुली बिजली की डीपी ने ली बालिका की जान

डिजिटल डेस्क,(जिवती)चंद्रपुर।   बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए डीपी लगाई गई जोकि खुली होने के कारण  एक मासूम बालिका को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना जिवती तहसील के लांबोरी आदिवासी कोलाम क्षेत्र में हुई। इस घटना के कारण बिजली विभाग के प्रति नागरिकों ने रोष व्यक्त किया है।  जानकारी के अनुसार तहसील के लांबोरी स्थित गांव के आदिवासी कोलाम गुडा निवासी भीमाराव मडावी की ढाई वर्ष की नन्ही बालिका ललिता भीमराव मडावी घर के पास अपनी तीन बहनों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते वह घर के समीप बिजली विभाग द्वारा लगाई गई बिजली डीपी के पास गई। बालिका का हाथ खुली डीपी को लग गया, जिससे  उसे जोरदार बिजली का करंट लग गया। बालिका की घटनास्थल पर ही माैत हो गई।

घटना के समय ललिता की बहन तथा मां दोनों उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन वे उसे बचा नहीं सके। करंट इतना जोरदार था, कि कुछ पल में आंखों के सामने ही बालिका की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। कहा जा रहा कि आदिवासी बहुल जिवती में सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति करने की बात कही जा रही है। लेकिन इस सुविधा की ओर प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है। तहसील के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति करने बिजली विभाग द्वारा डीपी लगाई गई है। लेकिन आज भी कई डीपी के दरवाजे खुले होकर इसकी सुरक्षा की दृष्टि से कोई प्रबंध नहीं किए गए हंै, जिससे कई बार अनदेखी से लोगों का हाथा लग जाता है। तो, कई बार मवेशी भी इसके चपेट में आ जाते हंै। सुरक्षा की दृष्टि से डीपी के अासपास का क्षेत्र कटीले  तार तथा डीपी के दरवाजे बंद रखना, सतर्कता का बोर्ड लगाना आवश्यक है।  लेकिन कई जगह बिजली आपूर्ति की डीपी खुली दिखाई दे रही है। इस कारण ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं। यदि डीपी के दरवाजें बंद रहते तो, एक मासूम को अपनी जान गवंानी नहीं पड़ती।  घटना को लेकर नागरिकों ने बिजली विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया है। 
 

Created On :   10 Oct 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story