- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- दानदाताओं ने जिला चिकित्सालय में...
दानदाताओं ने जिला चिकित्सालय में निर्माण कार्य के लिए सामाग्री दान की!
डिजिटल डेस्क | डिंडौरी जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए जन सहयोग से जिला चिकित्सालय डिंडौरी को सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में इसके लिए निर्माण कार्य प्रारंभ है। डिंडौरी जिले के दानदाता श्री आशुतोष गुप्ता, श्री कृष्णा परमार, श्री प्रभात जैन, श्री सुमित खनूजा, पूजा ट्रेडर्स, मंगलम ट्रेडर्स, पंचरत्न ट्रेडर्स, मेकलसुता ट्रेडर्स, मारूतिनंदन ट्रेडर्स के द्वारा निर्माण कार्य के लिए 50-50 बोरी सीमेंट दान कर मदद की जा रही है।
इससे जिला चिकित्सालय डिंडौरी सर्व सुविधायुक्त होगा और लोगों को जबलपुर जैसी चिकित्सा सुविधाएं डिंडौरी में मिलेगी कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने दानदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विश्वकर्मा, श्री आशुतोष गुप्ता, श्री कृष्णा परमार, श्री प्रभात जैन, श्री सुमित खनूजा, श्री मयंक जैन सहित अन्य दानदाता मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जिला चिकित्सालय डिंडौरी को जन सहयोग से सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। इससे जिले के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। कलेक्टर श्री झा ने दानदाताओं से अपील की है कि जिला चिकित्सालय डिंडौरी में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के लिए लोहा, गिट्टी रेत, सीमेंट एवं अन्य सामाग्रियां दान करें।
Created On :   26 May 2021 1:12 PM IST