सफल ऑपरेशन कर डॉक्टर ने निकाली पांच  पथरी

Doctor removed five stones after successful operation
सफल ऑपरेशन कर डॉक्टर ने निकाली पांच  पथरी
पन्ना सफल ऑपरेशन कर डॉक्टर ने निकाली पांच  पथरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। असहनीय पीडा से दो साल से  परेशान  बालककी पेशाब की थेैली का सफल ऑपरेशन करते हुए जिला चिकित्सालय पन्ना में पदस्थ शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉ. सुधीर सिंह चौहान द्वारा उसे राहत प्रदान की गई। मडला निवासी दो वर्षीय बालक विष्णु आदिवासी पिता रामस्वरूप आदिवासी पथरी की बीमारी से परेशाान था और गरीबी की वजह से उसके माता-पिता अपने बच्चें का इलाज नही करा पा रहे थे। जिला चिकित्सालय पन्ना में बच्चे का उपचार के लिए पहँुचे परिजनो की स्थिति एवं बच्चे को असहनीय दर्द की जानकारी जब शल्यक्रिया विशेषज्ञ चिकित्सक को लगी तो उन्होने बिना विलंब किए परिवारों के लोगों को बच्चे का ऑपरेशन करने की सलाह दी गई और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच पूर्ण करते हुए निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ स्मृति गुप्ता की मदद लेते हुए चिकित्सक सुधीर सिंह चौहान के द्वारा बच्चे की पेशाब की थैली का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन से ५-५ सेमी की ५ पथरियां निकली। पथरियां निकल जाने से बच्चें को असहनीय कष्ट से राहत मिली है। गरीब आदिवासी बालक का सफल उपचार उसे राहत दिये जाने पर लोगों द्वारा चिकित्सक डॉ.चौहान के कार्य की प्रशंसा की गई। 

Created On :   24 April 2023 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story