नैनीताल में डीएम का फर्जी पत्र हुआ वायरल, स्कूलों ने भी कर दी छुट्टी

DMs fake letter went viral in Nainital, schools also took leave
नैनीताल में डीएम का फर्जी पत्र हुआ वायरल, स्कूलों ने भी कर दी छुट्टी
उत्तराखंड नैनीताल में डीएम का फर्जी पत्र हुआ वायरल, स्कूलों ने भी कर दी छुट्टी

डिजिटल डेस्क, हल्द्वानी। नैनीताल जिले में शरारती तत्वों द्वारा जिलाधिकारी की ओर से 29 जुलाई यानी आज की स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश सकुर्लेट किया गया। डीएम धीराज सिंह गल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट को तत्काल मुकदमा दर्ज कर शरारती तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गव्र्याल ने बताया कि किसी प्रकार की छुट्टी का आदेश जिला प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया था। लेकिन सोशल मीडिया में एडिट जिलाधिकारी के आदेश को सकुर्लेट किया गया। इससे असमंजस की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कई विद्यालयों में बच्चों को छुट्टी के चलते वापस लौटाया गया। लेकिन जब मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो तत्काल एसएसपी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

छुट्टी का आदेश सुबह-सुबह सोशल मीडिया में वायरल होने लगा, जहां स्कूलों द्वारा बच्चों को छुट्टी दे दी गई। आदेश में बताया गया था कि 29 जुलाई दिन शनिवार को भारी बारिश के चलते छुट्टी रहेगी। लेकिन आज शुक्रवार का दिन है, ऐसे में सोशल मीडिया में वायरल हुए डीएम का लेटर स्कूल प्रबंधक और अभिभावकों और बच्चों के लिए परेशानी बन गया।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 July 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story