तिवसा में दिवे, चांदुर रेलवे में भेंडे और धामणगांव में बेबी उईके बनीं पंस सभापति

Dive in Tivasa, Bhende in Chandur Railway and Baby Uike in Dhamangaon became PNS chairman
तिवसा में दिवे, चांदुर रेलवे में भेंडे और धामणगांव में बेबी उईके बनीं पंस सभापति
तीन पंस के सभापतियों का निर्विरोध चयन  तिवसा में दिवे, चांदुर रेलवे में भेंडे और धामणगांव में बेबी उईके बनीं पंस सभापति

डिजिटल डेस्क,  अमरावती ।  जिले की तीन पंचायत समितियों तिवसा, चांदूर रेलवे और धामणगांव रेलवे के सभापति का चुनाव मंगलवार को हुआ । इसमें चांदूर रेलवे में भाजपा ने अपनी सत्ता बरकरार रखी और कांग्रेस के प्रशांत भेंडे को भाजपा ने मैदान में उतारकर सभापति पद का चुनाव जीतकर कांग्रेस को झटका दिया । जबकि तिवसा पंचायत समिति की सभापति के रूप में कल्पना किशोर िदवे एवं धामणगांव रेलवे पंचायत समिति के सभापति पद पर श्रीमती बेबी सुधाकर उईके का निर्विरोध चयन किया गया । चांदूर रेलवे पंचायत समिति के सभापति के रूप में प्रशांत भेंडे का निर्विरोध चयन किया गया। कांग्रेस से चुनाव जीतने वाले भेंडे को भाजपा ने अपनी ओर खींचकर उन्हें सभापति पद का लालच देकर कांग्रेस में सेंध लगाई।  मंगलवार को  पूर्व विधायक अरुण अड़सड़ ने प्रशांत भेंडे को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर पंचायत समिित सभापति पद के लिए उन्हें मैदान में उतारा। कांग्रेस विचार का सभापति बनने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है । 
इसलिए उन्होंने खींचा : मामले में कांग्रेस नेता प्रा. वीरेन्द्र जगताप ने कहा िक पंचायत समिति में भाजपा के चार सदस्य हैं और कांग्रेस के दो सदस्य हैं लेकिन भाजपा को क्रास वोिटंग का डर रहने के कारण भाजपा ने कांग्रेस के प्रशांत भेंडे को सभापति पद देने का प्रलोभन देकर मैदान में उतारा। इसका मतलब है कि भाजपा में आंतरिक विद्रोह था, उन्हें डर था कि उनका उम्मीदवार कही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को वोट न दे दे। इसलिए उन्होंने कांग्रेस  सदस्य को सभापति पद का लालच देकर उसे अपनी ओर खींच लिया।
 
 


 

Created On :   23 Nov 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story