जिला पंचायत सीईओ ने भरवाया लाडली बहना योजना का आवेदन

District Panchayat CEO filled the application of Ladli Bahna Yojana
जिला पंचायत सीईओ ने भरवाया लाडली बहना योजना का आवेदन
पन्ना जिला पंचायत सीईओ ने भरवाया लाडली बहना योजना का आवेदन

डिजिटल डेस्क,पन्ना जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने सोमवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लगाए गए शिविरों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान शाहनगर विकासखण्ड के सुदूरवर्ती ग्रामों में भी पहुंचे और शिविर में आवेदन के लिए पहुंची महिलाओं से संवाद कर योजना की पात्रता के संबंध में जानकारी देकर लाभ भी बताए। इस दौरान स्वयं मोबाइल से महिलाओं की फोटो खींचकर योजना के तहत फार्म भी भरवाए। महिलाओं ने बताया कि यह योजना बहुउपयोगी है। जिपं सीईओ ने कहा कि प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि से बहनों को बच्चों की पोषण आवश्यकता पूरा करने में भी मदद मिलेगी। शिविर में उपस्थित कर्मचारियों का उत्साहवर्धन कर आवश्यक निर्देश भी दिए गए। उल्लेखनीय है कि जिले में 25 मार्च से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में शिविर के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा योजना के तहत महिलाओं से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। वांछित कार्यवाही के उपरांत आवेदन को ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। अब तक 50 हजार से अधिक महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए जा चुके हैं। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभ के लिए महिलाओं में अपार उत्साह है। महिलाएं शिविर स्थल पर पहुंचकर आवेदन दे रही हैं। कुछ स्थानों पर नेटवर्क समस्या के कारण कर्मचारियों द्वारा गांव की बस्ती में पहुंचकर और अन्यत्र स्थानों पर भी योजना के तहत महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए जा रहे हैं। 

Created On :   4 April 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story