- Home
- /
- 14 शिक्षकों को जिला स्तरीय "आदर्श...
14 शिक्षकों को जिला स्तरीय "आदर्श शिक्षक' पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जिला परिषद हाईस्कूल में जिले के करीब 14 शिक्षकों को जिला स्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें 12 प्राथमिक व 2 माध्यमिक विभाग के शिक्षकों का समावेश है। उद्घाटन जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने किया। अध्यक्षता जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य विनीत मत्ते ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षाधिकारी राजकुमार निमक, प्राथमिक शिक्षाधिकारी विवेक नाकाड़े समेत सभी गटशिक्षाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलास्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार से जिले के 14 शिक्षकों को सपत्नीक शाॅल, श्रीफल, ट्राफी व प्रमाणपत्र समेत साड़ी-चोली देकर सत्कार किया गया। जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने कहा कि, मनुष्य के विकास में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। आज मैं जिस मुकाम में पहुंचा हूं, इसमें शिक्षकों का बड़ा योगदान है। साथ ही शिक्षक वर्ग ज्ञानदान का कार्य नियमित जारी कर छात्रों का विकास करें। जिलास्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए शिक्षकों में कवलू नागोजी बावणे, पुंडलिक यशवंत देशमुख, धनराज श्रावण पोरटे, शंकर अमूल्य मंडल, महेंद्र नत्थू सहारे, विनोद शिवाजी रायपुरे, मांतय्या चिन्नी बेड़के, प्रभाकर कोठारे, त्रिवेणी गायकवाड़, लीलाधर वाढई, मधुकर वनकर, सपना आकुलवार, रामपद सरकार, प्रमोद लालाजी रामटेके का समावेश है। कार्यक्रम का संचालन केंद्रप्रमुख वडपल्लीवार ने किया तथा आभार दुंपट्टीवार ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार अधिकारी बालकृष्ण अजमेरा, अमरिसंह गेडाम, चंद्रगिरीवार, राजू घोगरे, पारडवार, जिला परिषद हाईस्कूल के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, गटसाधन केंद्र गड़चिरोली के कर्मचारियों ने प्रयास किया।
Created On :   1 Dec 2022 2:21 PM IST