मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
डिजिटल डेस्क,पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए तत्काल प्रभाव से जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष और जिला कार्यक्रम अधिकारी सचिव होंगे जबकि बतौर सदस्य जिला पंचायत सीईओ, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी और जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस शामिल किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि योजना के क्रियान्वयन के लिए शासन स्तर से गतिविधियों के संपादन के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। रविवार 5 मार्च को योजना का शुभारंभ किया गया है। अब आगामी 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। 1 मई को अनंतिम सूची जारी कर 15 मई तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 16 से 30 मई तक आपत्ति का निराकरण कर 31 मई को अंतिम सूची जारी की जाएगी। 10 जून को हितग्राहियों को राशि का अंतरण बैंक खाते में किया जाएगा। इसके उपरांत प्रत्येक माह की 10 तारीख को योजना के तहत राशि का भुगतान होगा।
Created On :   7 March 2023 12:13 PM IST