देश में कोविड-१९ के बढते मामलों के बीच जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

District health department alert amid increasing cases of Kovid-19 in the country
देश में कोविड-१९ के बढते मामलों के बीच जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
पन्ना देश में कोविड-१९ के बढते मामलों के बीच जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देश में कोविड-१९ के मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढने लगी है। बीते दिनों से प्रदेश में भी कोविड-१९ संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण  से सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है। पन्ना जिले को लेकर बीते दिवस यह जानकारी सामने आई कि पन्ना जिले के निवासी दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस जानकारी को लेकर जब जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने कहा कि जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हो सकता है कि पन्ना निवासी किसी व्यक्ति जो कि बाहर निवासरत हो और उसके द्वारा जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई हो और निवास पते के आधार पर उसे पन्ना जिले के मरीज के रूप में चिन्हित किया गया हो। उन्होंने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के बाद कोविड की जांच उपचार के बाद व्यवस्थाओं को लेकर मॉक ड्रिल किए जाने का कार्य आज १० अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है। जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉक ड्रिल के माध्यम से आवश्यकतानुसार तैयारियों की स्थितियों को जांचा, परखा जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति कोविड-१९ की जांच कराना चाहता है तो उसे जिला अस्पताल स्थित फीवर क्लीनिक में जांच की सुविधा उपलब्ध है। आईसीएमआर की जांच जिला स्तर पर ही की जाती है। 

Created On :   11 April 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story