जिला बदर के 50 से ज्यादा प्रस्ताव लंबित

District Badar has more than 50 proposals pending
जिला बदर के 50 से ज्यादा प्रस्ताव लंबित
शहडोल जिला बदर के 50 से ज्यादा प्रस्ताव लंबित

कलेक्ट्रेट में बीते एक वर्ष के दौरान जिला बदर के लिए भेजे गए 68 प्रस्ताव में से 50 से ज्यादा लंबित हैं। इन प्रस्ताव पर जिलाबदर की कार्रवाई नहीं हो सकी। जिलेभर में कोयले के अवैध खनन से लेकर कबाड़ व दूसरे अपराधों में लगातार बढ़ोतरी के बीच जिलाबदर के लंबित मामलों को लेकर पुलिस महकमे में भी चर्चा जोर पकड़ रही है।
लोग कह रहे हैं कि अपराधियों का समय पर जिलाबदर नहीं होने से अपराध नियंत्रण पर असर पड़ता है। एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि अनावेदक बद्री पांडेय 1997 से लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। खनन, कबाड़ व ठीहा चलाने सहित अवैध उत्खनन सहित 12 अपराध अलग-अलग प्रकृति के दर्ज हैं। अमलाई थाने से प्राप्त जिला बदर के प्रस्ताव को कलेक्टर के पास अगली कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
- जिलाबदर के इतने प्रस्ताव तो लंबित नहीं हो सकते हैं, फिर भी हम ऑफिस में एक बार चेक करवा लेगें। कई बार अलग-अलग कारणों से आदेश जारी करने में विलंब होता है।
वंदना वैद्य कलेक्टर

Created On :   19 Feb 2023 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story