- Home
- /
- नगर परिषद अध्यक्ष की कार्यप्रणाली...
नगर परिषद अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से उपज रहा है असंतोष
डिजिटल डेस्क अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ नगर परिषद के गठन की कार्यवाही पूरी होने के बाद ही नगर परिषद अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष के स्वर उभरने लगे है। महत्वपूर्ण कार्याे के संबंध में कार्यवाही नही होने से नगर परिषद के पार्षदों की नाराजगी सामने आ रही है। कर्मचारियों को मनमाने तरीके से निकालने एवं खास लोगो को नियम विरूद्ध तरीके से भर्ती करने का प्रयास की जानकारी से कर्मचारियों में नाराजगी है। अजयगढ स्थित सब्जी मण्डी की सैकड़ों वर्ष पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है और इसके गिरने से हादसे का खतरा बना हुआ है जिसका डिस्पोजर किये जाने की कार्यवाही किये जाने के संबंध नपा अध्यक्ष के सामने बात रखी गई परंतु इस पर कार्यवाही नही हुई है।
बस स्टैण्ड से रेस्ट हाउस मुख्य मार्ग तक सीसी निर्माण कार्य कराया गया है रिक्त भूमि क्षेत्र में सीसी निर्माण करने हेतु मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा आवेदन दिया गया था परंतु नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा विवादित समस्या को समाधान को लेकर निर्णय नही लिया गया यदि रिक्त भूमि में सीसी निर्माण कार्य करवा दिया होतो दो समुदाया के बीच जो विवाद है उसका समाधान हो जाता। पावर हाउस मोहल्ले में निर्मित सामुदायिक भवन जिसका उपयोग समाज के कमजोर जरूरत मंद वैवाहिक कार्यक्रमों में करते है भारी भरकम किराया नगर परिषद निर्धारित किये जाने से नाराजगी बढ रही है। नगर परिषद की क्षेत्र में बीते दिनों काफी संख्या में सुअरो की मौत हो चुकी है। सुआरों की मौत के कारणों को जानने के लिए उनका पोस्टमार्टम भी नही करवाया गया। नगर परिषद की इस तरह की स्थित नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा पर भारी पड सकती है।
कैबनेट मंत्री की विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषद में व्याप्त भर्रेशाही एवं अव्यवस्था से नगर की स्थिति खराब हो रही है जिसका कारण नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों तथा कर्मचारियों के बीच समन्वय नही होना माना जा रहा है।
इनका कहना है
मृत सुअरों का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर पशु चिकित्सक से चर्चा की है जैसा उचित होगा वह करवाया जायेगा
राजेन्द्र सिंह
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर परिषद अजयगढ़
Created On :   18 Nov 2022 5:13 PM IST