- Home
- /
- श्वान के आंगन में जाने से दो परिवार...
श्वान के आंगन में जाने से दो परिवार में विवाद, एक युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क, विरूर स्टेशन (चंद्रपुर) । श्वान के आंगन में जाने की मामूली बात को लेकर पड़ोस में रहनेवाले दो परिवार में हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हुआ। फावडे से सिर पर वार करने के चलते एक युवक की हत्या होने की घटना राजुरा तहसील के ग्राम पंचाला में घटी। पुलिस ने एक परिवार के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचाला निवासी चालक के रूप में कार्यरत गणेश मडावी (35) गुरुवार शाम 6 बजे के दौरान काम से आकर उन्होंने अपने घर के पालतू श्वान को छोड़कर नहाने चले गए। इस दौरान पालतू श्वान सामने रहने वाले भोंगले के आंगन में चला गया। भोंगले परिवार ने श्वान को भगाया। श्वान की बात को लेकर दोनों परिवार में बातचीत हुई।
जातिवाचक गालीगलौज की गई और विवाद मारपीट में तब्दील हुआ। ऐसे में प्रभाकर भोंगले ने गणेश मडावी के दोनों हाथ पकड़े और रोहित भोंगले ने बांस के डंडे वाले लोहे के फावड़े से सिर पर वार किया। जिससे सिर से रक्त निकलने के चलते गणेश मडावी को तत्काल राजुरा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने गणेश मडावी को मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार शाम 6 से 7 बजे के दौरान की है। मृतक की पत्नी सुनीता गणेश मडावी, मां गीताबाई मारोती मडावी, भाई धनराज मारोती मडावी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 504, 506, 34, सहधारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार प्रतिबंधक) अधिनियम 1989, 3(1)(एस), 3(2)(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने भोंगले परिवार के प्रभाकर भोंगले (52), रोहित भोंगले (21) व ताराबाई भोंगले (46) इन पिता, पुत्र व मां को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजा पवार के मार्गदर्शन में विरूर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राहुल चौहान व उनकी टीम कर रही है।
Created On :   23 April 2022 5:27 PM IST