गोंडवाना यूनिवर्सिटी की समस्याओं को लेकर कुलगुरु के साथ चर्चा

Discussion with Vice Chancellor about the problems of Gondwana University
गोंडवाना यूनिवर्सिटी की समस्याओं को लेकर कुलगुरु के साथ चर्चा
बैठक गोंडवाना यूनिवर्सिटी की समस्याओं को लेकर कुलगुरु के साथ चर्चा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  गोंडवाना विश्वविद्यालय के विकास के लिए यंग टीचर्स एसोसिएशन की ओर से  बैठक का आयोजन कर यूनिवर्सिटी के विकास पर नवनियुक्त कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे से चर्चा की गई। ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों के  सर्वांगीण विकास के लिए यंग टीचर्स संगठन कटिबद्ध होने की बात संगठन के मार्गदर्शक डा. प्रदीप घोरपडे ने कही। वहीं यंग टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. संजय गोरे ने संगठन की विभिन्न समस्साएं और मांग पेश की। इस समय कुलगुरु डा. बोकारे ने संगठन की प्रशंसा की।

बठक में संगठन की ओर से कुलगुरु डा. बोकारे का सत्कार किया गया। वहीं आज तक संगठन की ओर से किए गए  कार्य की किताब कुलगुरु को भेंट दी। इस समय विवि के विकास पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया। इस समय कुलगुरु डा. बोकारे ने सभी प्रश्न तत्काल हल करने का आश्वासन दिया। बैठक में संगठन के मार्गदर्शक डा. प्रदीप घोरपडे, संगठन के अध्यक्ष डा. संजय गोरे, उपाध्यक्ष डा. नंदाजी सातपुते, सहसचिव डा. प्रमोद बोधाने, डा. राजू किरमिरे, डा. सुदर्शन दिवसे, महिला आघाडी प्रमुख डा. लता सावरकर, डा. शरयू गाहेरवार, डा. भगवान धोटे, डा. वी. आर. खुणे, प्रा. संजय राऊत, डा. अभय लाकडे आदि उपस्थित थे। 

Created On :   30 Dec 2021 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story