बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में उपाययोजना को लेकर सीटीपीएस महाप्रबंधक के साथ चर्चा

Discussion with ctps General Manager regarding the measure plan in flood affected areas
 बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में उपाययोजना को लेकर सीटीपीएस महाप्रबंधक के साथ चर्चा
चंद्रपुर  बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में उपाययोजना को लेकर सीटीपीएस महाप्रबंधक के साथ चर्चा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में इरई बांध के पानी से बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों की समस्या व उनके समाधान के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने विधायक सुधीर मुनगंटीवार की सूचना पर सीटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक सपाटे व संबंधित अधिकारियों से भेंट कर चर्चा की। इरई बांध के पानी से बाढ़ पीड़ित क्षेत्र की समस्या व उसका समाधान करना, बाढ़ पीड़ित गांवों के लिए किराना किट तथा जरूरतमंदों को तिरपाल आपूर्ति करना, पंचनामा के अनुसार बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता करना, सीटीपीएस के अंतर्गत बाढ़ के चलते गांव में रास्ते व नाली का काम कराना, सीटीपीएस केंद्र की ओर से एक्शन प्लान तैयार करना,  नेरी के रोप-वे की बजाय कान्वेयर बेल्ट का काम करना,  चारगांव तक कांक्रीट रास्ता निर्माण करना, ऊर्जानगर के गार्डन की देखभाल व प्रबंधन करना आदि तथा अन्य नए काम सुझाए गए। बैठक में काम पूर्ण करने का समयावधि तय कराने की जानकारी दी। बैठक में भाजपा नेता रामपाल सिंह, ऊर्जानगर पूर्व जि.प. सदस्य शांताराम चौखे तथा तिरावंजा मोकासा के सरपंच प्रशांत कोपूला आदि उपस्थित थे।

Created On :   21 July 2022 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story