- Home
- /
- कांग्रेस के रायपुर में होने वाले...
कांग्रेस के रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के ब्लू प्रिंट पर दिल्ली में हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क , रायपुर। कांग्रेस के अगले साल रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्र्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चर्चा की। इस दौरान श्री खरगे के सामनेे राष्ट्रीय अधिवेशन का ब्लू प्रिंट पेश किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी गई। दिल्ली में हाथ जोड़ो यात्रा के संबंध में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों व संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में श्री खरगे ने कहा, सभी प्रदेशों में जिले और ब्लाक लेवल पर नियुक्तियां की जानी है। ऐसे में सभी वर्गाे के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाए। राज्य में 26 जनवरी से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू होगी।
आज शैलजा आएंगी जायजा लेने
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज (रविवार को) तीन दिवसीय प्रवास पर रायपुर आ रही हैं। वे यहां प्रदेश पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं से मिलने के साथ ही एआईसीसी के अधिवेशन को लेकर पीसीसी की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगी। दौरे के दूसरे दिन वे पीसीसी की विस्तारित बैठक में शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि शैलजा अधिवेशन स्थल नवा रायपुर के मेला ग्राउंड का भी निरीक्षण करेंगी।
Created On :   25 Dec 2022 3:36 PM IST