बकाया पानी टैक्स के लिए सीधे न्यायालय से नोटिस

Direct notice from court for outstanding water tax
बकाया पानी टैक्स के लिए सीधे न्यायालय से नोटिस
ग्रामीण लगा रहे अनियमित जलापूर्ति के आरोप बकाया पानी टैक्स के लिए सीधे न्यायालय से नोटिस

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जलापूर्ति टैक्स का भुगतान न करने वाले गांवों के 52 परिवार को सोमनपल्ली ग्राम पंचायत ने सीधे न्यायालय के नोटिस भेजे हंै। पिछले 4 वर्ष से 52 लोगों ने जलापूर्ति टैक्स अदा न करने से उनका बकाया 5 लाख 53 हजार 714 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अनियमित जलापूर्ति के कारण पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि टैक्स के पैसों से ग्राम पंचायत का कामकाज चलता है। यदि लोगांे ने टैक्स का भुगतान नहीं किया तो, गांवों का विकास रुक जाता है। इस कारण नागरिकों को टैक्स का भुगतना करना अनिवार्य है लेकिन जो लोग टैक्स का भुगतान नहीं करते उन पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाती है।  इसी के चलते गांेडपिपरी तहसील के सोमनपल्ली ग्राम पंचायत ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं सामनपल्ली वासियों ने आरोप लगाया है कि गांव की प्यास नल योजना, कुंआ योजना तथा बोरवेल से बुझायी जाती है लेकिन माह में केवल 10 से 12 दिन ही जलापूर्ति होती है।   नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को कुओं तथा बोरवेल से पानी भरना पड़ रहा है। लोगों काे आज भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।  

गांव को धाबा जलापूर्ति योजना के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है किंतु अब ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों को नोटिस थमाए जाने से लोगों द्वारा चिंता व्यक्त की जा रही है। गांवों को प्रादेशिक जलापूर्ति प्राधिकरण के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है किंतु गांवों में चार-चार दिन पानी नहीं आता है। इस संदर्भ में नागरिकों द्वारा पूछे जाने पर हमेशा टंकी खाली होने, लीकेज होने, बिजली आदि समस्याएं बताई जाती हैं, जिससे लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। 
 

Created On :   5 Dec 2022 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story