- Home
- /
- विट्ठल नगर में आषाढ़ी एकादशी पर...
विट्ठल नगर में आषाढ़ी एकादशी पर निकली दिंडी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । आषाढ़ी एकादशी पर विट्ठल नगर स्थित पांचालेश्वर हनुमान मंदिर से भव्य दिंडी निकाली गई। पूरी बस्ती का भ्रमण कर दिंडी वापस पांचालेश्वर मंदिर पहुंची। बारिश के बीच निकली दिंडी में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। छोटी-छोटी बालिकाओं ने पारंपारिक वेशभूषा में लोगों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पांचालेश्वर हनुमान मंदिर महिला मंडल के कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं ने अथक परिश्रम किया।
रविवार को देवशयनी एकादशी (आषाढ़ी एकादशी) पर भगवान विट्ठल के मंदिर ‘विट्ठल-विट्ठल विट्ठला’ के जयघोष से गूंज उठे। मंदिरों में दर्शन के लिए सुबह से तांता लगा रहा। अब कार्तिक शुक्ल एकादशी तक भगवान विष्णु विश्राम करेंगे। अब चार माह तक विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे शुभ कामों पर रोक लग जााएगी।
हरिहर मंदिर में आषाढ़ी एकादशी मनाई
श्री हरिहर मंदिर में आषाढ़ी एकादशी मनाई। भगवान विट्ठल-रुक्मिणी का अभिषेक मंडल के उपाध्यक्ष पुंडलिकराव बोलधन के हाथों हुआ। दिनभर भजनों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष अर्जुनराव वैरागडे, राजू उमाटे, सचिव गुलाब बालकोटे, भूषण क्षीरसागर, रामेश्वर हिरूडकर, अंबादास गजापुरे, विजय क्षीरसागर, स्वप्निल वैरागडे, महेश वैरागडे, गोपाल कलमकर, सुरेश बालकोटे, रमेश नाकोडे, प्रकाश डांगे आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मंडल के व्यवस्थापक उमेश नंदनकर ने दी।
Created On :   11 July 2022 11:42 AM IST