किसी भी समय ढहाया जा सकता है जर्जर खापर्डे बाड़ा
डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर का हदयस्थल समझे जानेवाले राजकमल चौक स्थित जर्जर खापर्डेबाड़ा गिराने के आदेश सोमवार 20 मार्च को देने के बाद आदेश के लगभग 8 दिन बाद मनपा ने यह जर्जरबाडा गिराने की दिशा में कार्रवाई की दिशा तेज कर दी। सोमवार 27 मार्च को मनपा में होनेवाली साप्ताहिक बैठक में बाड़ा गिराने के लिए पुलिस की अतिरिक्त मदद मांगने हेतु पुलिस आयुक्तालय को पत्र देने का निर्णय लिया गया। पिछले सोमवार 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचुड व सहयोगी न्यायमूर्ति नरसिम्हा व जे.डी. पारडीवाल की पीठ ने राजकमल चौक स्थित 100 साल पुराना खापर्डेबाड़ा गिराने के आदेश मनपा को दिए गए थे। यह आदेश प्राप्त होने के बाद मनपा ने तत्काल कार्रवाई करना जरूरी था। आखिरकार 7 दिन बाद मनपा में हुई विभाग प्रमुखों की बैठक में निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर ने यह जर्जर बाड़ा गिराने के निर्देश दिए जानकारी के अनुसार इस जर्जरबाडे के निचले माले पर चार और उपरी माले पर तीन लोगों का वर्तमान में भी कब्जा कायम है। इन सभी की दुकानें पुलिस बंदोबस्त में खाली करवाने के उद्देश से सोमवार देर शाम या मंगलवार को सुबह पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अतिरिक्त बंदोबस्त मांगा जाएगा।
Created On :   28 March 2023 4:19 PM IST