तानाशाही कर किसानों के खेतों में जबरन स्थापित कर रहे विद्युत टावर

Dictatorship forcibly setting up electric towers in the fields of farmers
तानाशाही कर किसानों के खेतों में जबरन स्थापित कर रहे विद्युत टावर
पन्ना तानाशाही कर किसानों के खेतों में जबरन स्थापित कर रहे विद्युत टावर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर तहसील अंतर्गत ग्राम मडैययन निवासी किसान राकेश पटेल के खेत जोकि जमीन प्रताप सिंह पुरवा में स्थित है वहां पर विद्युत टॉवर खडे करने हेतु एमपी पावर ट्रांसमिशन पैकेज-२ लिमिटेड द्वारा नोटिस जारी किया गया था। जब किसान द्वारा इसका विरोध किया गया तो कंपनी द्वारा पुलिस को साथ लेकर विद्युत टावर स्थापित किये जा रहे हैं। किसान के द्वारा  इस संबध में देवेंद्रनगर तहसीलदार से लेकर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर तक से फरियाद की गई लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। किसान ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन के माध्यम से बताया है कि मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग मंत्रालय के आदेश में स्पष्ट प्रावधान है कि कंपनी अपने स्वयं के व्यय पर जिला अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों और भूमि मालिकों से आरओडब्ल्यू की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने का उत्तरदाई होगा। इसी आदेश की कंडिका 6 में प्रावधान है कि कंपनी को गांव व शहरों के उन भूमि मालिकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा जिनकी भूमि पर टावर खडे किए जाना है। इन आदेशों का उल्लघंन कर अडानी गु्रप के कर्मचारी तानाशाही पर उतारू हैं जिससे किसान परेशान हैं और न्याय की फरियाद लेकर दर-दर भटक रहे हैं जिन्हें पन्ना जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधि अनदेखा कर रहे हैं

Created On :   3 April 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story