- Home
- /
- दिभना ग्रापं ने पारित किया...
दिभना ग्रापं ने पारित किया प्रस्ताव, शराब बेचने पर नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिला मुख्यालय से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम दिभना में इन दिनों शराब की बिक्री अपने चरम पर पहुंच गयी है। अन्य गांवों के शराबियों की यहां भीड़ लग जाने से गांव की कानून-व्यवस्था भंग होने लगी है। गांव को पूरी तरह शराबमुक्त बनाने के लिए मंगलवार को ग्रापं पदाधिकारियों ने एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन करते हुए अब शराब विक्रेताओं को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं देने का निर्णय लिया है। ग्रामसभा होते ही ग्रापं पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने गड़चिरोली पहुंचकर पुलिस थाना और उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय पर दस्तक देते हुए गांव को पूरी तरह शराबमुक्त बनाने संबंधित शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
बता दें कि, दिभना गांव में पिछले कुछ दिनों से दर्जनों की संख्या में शराब विक्रेता सक्रिय हो गये हंै। गांव में देसी, अंगरेजी समेत महुआ शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। दिभना से सटकर अन्य गांव भी होने से यहां आए दिन शराबियों की भीड़ हो जाती है। जिसके कारण गांव की खासकर महिलाओं व युवतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या से निजात पाने के साथ-साथ गांव में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ग्रापं पदाधिकारियों ने मंगलवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया।
इस ग्रामसभा में शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़े निर्णय लिये गये। गांव के शराब विक्रेताओं को अब सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं देने का फैसला इस समय सभी की सहमति से पारित किया गया। सभा संपन्न होते ही पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने गड़चिरोली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा से मिलकर गांव के शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस समय सरपंच रमेश गुरनुले, शराब बंदी समिति अध्यक्ष सिंधू नैताम, लता उईके, मैना लेनगुरे, वैशाली जेंगठे, शोभा नैताम, विवादमुक्त समिति अध्यक्ष शंकर वाडगुरे, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विलास जेंगठे, ग्रापं सदस्य धनराज जेंगठे, बालाजी जेंगठे, उपसरपंच उषा चौधरी आदि समेत अन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   7 Dec 2022 2:46 PM IST