- Home
- /
- निधि के अभाव में रिद्धपुर का विकास...
निधि के अभाव में रिद्धपुर का विकास अधर में
डिजिटल डेस्क, रिद्धपुर (अमरावती)। श्री क्षेत्र रिद्धपुर में 2 वर्षों से चल रहे विकास कार्य निधि अभाव के बंद हो गए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते समय ग्राम को पर्यटन “ब’ दर्जा मिलने के साथ ही ग्राम विकास के लिए 250 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की थी। उसी निधि से शेगांव की तर्ज पर बनाए जा रहे “थीमपार्क’ बनाया जा रहा है लेकिन 20 करोड़ 35 लाख रुपए की निधि में से 10 करोड़ रुपए की निधि मिली और शेष 10 करोड़ 35 लाख रुपए की निधि 2 वर्ष से न मिलने से थीमपार्क का काम अधूरा पड़ा है।
जानकारी के अनुसार 1 महीने पहले उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने विधान परिषद में कहा कि रिद्धपुर विकास के लिए 298 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की। विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए बहुत जल्द निधि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके अभी तक निधि उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे विकास कार्य अटक गए। इस पर श्री गोविंद प्रभु तीर्थस्थान सेेवा समिति के सचिव श्री राजेंद्र वाईंदेशकर ने उपमुख्यमंत्री को इस संदर्भ में पत्र लिखा और अमरावती मठ के मठाधीश कविश्वर कुलाचार्य महंत मोहनदादा कारंजेकर के नेतृत्व में महंतो का शिष्टमंडल मुलाकात करेगा। यहां बता दें कि श्री क्षेत्र रिद्धपुर भारतवर्ष में महानुभव पंथीयों कि काशी के नाम से प्रसिद्ध है भगवान श्री गोविंद प्रभु की कर्मभूमि है।
Created On :   7 Oct 2022 8:16 AM GMT